बिलासपुर-गौशालाओं को दी गई धनराशि की उच्च स्तरीय जांच की मांग

खबरें अभी तक। हिमाचल किसान मंच ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश भर में गौशालाओं के नाम पर दिये गये धनराशि की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाये. जिससे इस राशि में किया जा रहा भ्रष्टाचार सामने आ सके। मंच ने प्रदेश भर में जंगली जानवरों और आवारा पशुओं की समस्या को न सुलझानें के लिये भी सरकार को जिम्मवार ठहराया है और इसके लिये एक प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ने का एलान कर दिया है ।

बिलासपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये हिमाचल किसान मंच के अध्यक्ष व पूर्वविधायक के कौशल ने कहा प्रदेश की जनता को यह विश्वास था कि सरकार आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करेगी। किसानों की फसलें जंगली जानवर बरवाद कर रहे है और हजारों एकड भूमि बंजर हो चुकी है। लेकिन यह सरकार सोई हुई है।