पल्स पोलियो की निकाली जागरूकता रैली

खबरें अभी तक। कासगंज पल्स पोलियो अभियान के तहत आज आंगनवाडी एनएम व स्कूली  बच्चों ने एक जागरूकता रैली निकाली, नगर पालिका कासगंज से शुरू हुई रैली को सीएचसी अधीक्षक डा. वीके राजपूत ने फीता काटकर व हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली नगर पालिका से शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण करती हुई. कासगंज सीएचसी पर समाप्त हुई, इस दौरान डा. वीके राजपूत ने बताया कि यह रैली कासगंज ही नहीं आज पूरे देष में निकाली जा रही है।

इसका उद्देश्य है कि पोलियो के बारे में जनजन तक जानकारी होनी चाहिए, जिससे पूरे जनपद में 05 से पांच तक के बच्चों को पोलियो की दवा दी जा सके, और कोई भी बच्चा पोलियो से ग्रस्त न हो उन्होंने कहा पोलियो बूथ का 15 सितंबर से शुभारंभ किया जायेगा, इसके अलावा घर घर जाकर एएनएम व आषा 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॅाप पिलायेंगी।