वीरभद्र की मुश्किलें बढ़ी,ED ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट

खबरें अभी तक। शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह मुश्किल में पड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी पत्‍नी प्रतिभा सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में  चार्जशीट दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक  स्पेशल जज संतोष स्नेही मान की अदालत में फाइल इस चार्जशीट में वीरभद्र सिंह की पत्नी के अलावा, 4 लोग शामिल हैं। दिल्‍ली हाईकोर्ट में ईडी ने यह चार्जशीट फाइल की है। बताया जा रहा है कि कोर्ट 12 फरवरी को विचार करेगी। इस मामले में 83 साल के वीरभद्र सिंह के अलावा, यूनिवर्सल एप्पल एसोसिएट के मालिक चुन्नी लाल चौहान के अलावा एलआईली एंजेंट आनंद चौहान के साथ-साथ प्रेम राज और लवण कुमार को आरोपी बनाया गया है। गौरतलब है कि 2015 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत वीरभद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व उनकी पत्नी सहित कई लोगों से पूछताछ की है। जांच के तहत ईडी ने वीरभद्र सिंह और उनके परिवार की पिछले साल लभगभ साढ़े 5.6 करोड़ रुपए की कीमत की सम्पत्ति भी जब्‍त भी की थी।

ईडी ने जांच में दावा किया
बताया जा रहा है कि सभी के खिलाफ प्रीवेन्शन्स ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के जरिए आरोपी बनाया है। जिसमें एक आरोपी जो आनंद चौहान है ईडी ने उसे 9 जुलाई 2016 को गिरफ्तार किया था। इसके  खिलाफ यह दूसरी चार्जशीट है। ईडी ने जांच में दावा किया है कि उसने इस मामले में कई गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। इतना ही नहीं ईडी ने बैंक ट्रांजेक्शन्स का भी चार्जशीट में हवाला दिया गया है। इससे पहले, कोर्ट ने ईडी को मामले सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए भी समय दिया था और कहा था कि इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाए. वहीं, ईडी ने इस मामले की जांच के लिए 18 जनवरी को कोर्ट से एक महीने की और मोहल्लत मांगी थी। फिलहाल इस मामले में पूर्व सीएम और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट में ये मामले सुप्रीम कोर्ट की ओर से भेजा गया था। बताया जा रहा है कि अप्रैल 2016 में कोर्ट ने सीबीआई द्वारा वीरभद्र सिंह की गिरफ्तार करने पर प्रतिबंध लगाते हुए आदेश दिया था कि वह मामले की जांच में शामिल हों।