चरखी दादरी: धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर, गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती

ख़बरें अभी तक: चरखी दादरी – ग्रीन कॉरिडोर 152 डी की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर 7 माह से धरनारत किसानों के सब्र का बांध टूट गया है। गांव रामनगर में धरनारत 50 वर्षीय किसान दलबीर उर्फ बिल्लू ने जहरीली गोली खा ली। जिसके चलते किसान की हालत बिगड़ गई और धरने पर ही हंगामा शुरू कर दिया। धरनारत किसानों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। किसानों का कहना है कि पीड़ित किसान अपनी जमीन जाने के डर से काफी समय से परेशान था। जिसके चलते आज सुबह करीब साढ़े11 बजे धरने पर ही किसान ने जहरीली गोली खा ली।

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रीन कारिडोर की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर दादरी जिले के 17 गांवों के किसान पिछले 7 माह से लगातार धरनारत हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें जमीन का नये कलेक्टर रेट निर्धारित करके प्रति एकड़ उचित मुआवजा दिया जाए। हालांकि इस मामले को लेकर किसानों व सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई थी। बावजूद इसके किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई। पिछले 7 माह के दौरान धरनारत किसानों में दादरी जिले के तीन किसानों की मौत हो चुकी है।