हिमाचल में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी ने कसी कमर, राठौर आज दिल्ली में करेंगे मंथन

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में उपचुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस की हाई लेवल बैठकें शुरू हो गई है. कुछ दिनों पहले भाजपा के हिमाचल प्रभारी मंगल पांडे ने शिमला में बड़े नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें उप चुनाव की अहम जिम्मेदारियां सौंपी थी. इसके बाद अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आज दिल्ली में हाईकमान के साथ बैठक के लिए रवाना हो गए है. बताया जा रहा है कि बैठक में हिमाचल में होने वाले उपचुनाव के उम्मीदवारों के लिए चर्चा हो सकती है. राठौर महासचिव अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाकात कर चर्चा करेंगे. बतातें चले कि हिमाचल में दो जगहों पर उपचुनाव होने है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही हिमाचल में उपचुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव को लेकर कांग्रेस व बीजेपी दोनों पार्टीयों ने कमर कस ली है.