होटल में अवैध बार का पर्दाफाश, मैनेजर हिरासत में

खबरें अभी तक। रुद्रपुर के रामपुर रोड स्थित होटमल दा वीनस में आबकारी की टीम ने बिना लाइसेंस के चल रहे शराब के बार का पर्दाफाश किया है। शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 50 स्कॉच शराब की बोतल के साथ ही लाखों रुपये कीमत की बीयर और अन्य महंगी अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला आबकारी अधिकारी आलोक शाह ने बताया कि आबकारी विभाग को सूचना मिली कि रामपुर रोड स्थित होटल द वीनस में अवैध रूप से शराब के बार को संचालित किया जा रहा है।

इसका पता चलते ही जिला आबकारी अधिकारी आलोक शाह और आबकारी निरीक्षक सुमन पाल टीम के साथ होटल वीनस पहुंची और अवैध रूप से चल रहे बार में छापेमारी की। इस दौरान जब बार का लाइसेंस मांगा गया तो नहीं मिला। बार में लाखो रुपये की महंगी शराब थी। इस पर आबकारी विभाग ने महंगी शराब की पेटियां कब्जे में लेना शुरू कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कार्रवाई के बाद रेस्टोरेन्ट के मैनेजर भरत सुयाल को हिरासत में ले लिया।