आगरा और गुरुग्राम नहर का गंदा पानी खेतों में घुसा, कई एकड़ फसल हुई खराब

ख़बरें अभी तक: फरीदाबाद से गुजरने वाली आगरा और गु़रुग्राम नहर में पानी का स्तर बढने से गंदा पानी नहर के साथ बसे हुए गांव मिर्जापुर के खेतों में घुस गया है। जिससे दर्जनों किसानों के खेत में खड़ी फसल नष्ट हो गई है, और पानी अब धीरे-धीरे गांव में घुस रहा है। गंदे पानी के खेतों में आने से जहरीले जीव जंतु गांव में घुस रहे हैं और मच्छरों में अधिक बढोत्तरी हो गई है। जिससे अब गांव में बच्चे बिमार होने लगे हैं। इसकी शिकायत संबंधित विभाग को करने के बाद भी कोई हल नहीं हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि पूरा गांव जहरीले जीव जंतुओं से डरा हुआ है मच्छरों से डेंगू फैल रहा है। नहर का गंदा पानी खेतों के बाद गांव में घुसना शुरू हो गया है, खेतों में कई एक एकड़ जमीन में खड़ी फसल खराब हो गई हैं। किसान मजदूरों को मजदूरी देने से मना कर रहे है उनका कहना है कि जब उनकी फसल ही खराब हो गई तो वह कहां से मजदूरी दें।