चंबा में फिर से लगे भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 , 3.2 और 2.7 मापी गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई भी जानमाल का नुकसान नही हुआ है. भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर और चंबा बॉर्डर का इलाका रहा. भूकंप के झटकों से लोग सहम गए और कई जगह लोग अपने घरों से भी बाहर निकल आए. चंबा में बार-बार भूकंप आने से लोगों में दहशत का माहौल है. रविवार को भी चंबा और पर्यटन नगरी मनाली सहित समूची ऊझी घाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.