सांवलिया सेठ की निकली सवारी, हुई हेलीकॉप्टर से गुलाब के पुष्पों की वर्षा

खबरें अभी तक। चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सांवलियाजी में तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेले में मुख्य समारोह आयोजित हुआ सांवलिया सेठ के विशाल मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रही तो वहीं जलझूलनी एकादशी के अवसर पर सांवलिया जी को जल में झुलाने के लिए विशाल शोभायात्रा रवाना हुई इस शोभायात्रा में सांवलिया सेठ रथ में विराजे तथा शोभायात्रा में हाथी घोड़ों बैंड बाजों के साथ ही बुंदेलखंड से आए लोक कलाकार मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे.

शोभायात्रा में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारों के साथ अबीर व गुलाल उड़ाते हुए सांवलिया धाम को रंगों से सरोवर कर दिया जलझूलनी एकादशी के अवसर पर सांवलिया सेठ के दर्शन करने 1लाख  से भी अधिक श्रद्धालु सांवलिया जी पहुंचे हैं इनमें मध्य प्रदेश हरियाणा उत्तर प्रदेश के साथ ही राजस्थान के कई जिलों से श्रद्धालु सांवलिया सेठ के दरबार में पहुंचे हैं.