कुल्लू के भुंतर में मची गणेशोत्सव की धूम, सारेगामापा फेम पायल ठाकुर ने बांधा समां

ख़बरें अभी तक: हिन्दू धर्म मे किसी भी शुभकार्य को शुरू करने से पहले श्री गणेश की पूजा की जाती है और गणेश का हिन्दु धर्म मे बहुत महत्व है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी से गणेशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है और जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में भी गणेशोत्सव की धूम है। गौर रहे कि हर वर्ष गणपति उत्सव मंडल द्वारा गणपति चौक में गणेशोत्सव मनाया जाता है। प्रतिदिन सुबह और शाम गणेश भगवान की विधि विधान के साथ आरती की जाती है। साथ ही भजन संध्या का दौर भी चला है जिसमे हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है और गणेश के दर पर माथा टेककर एवं भजन संध्या में शामिल होकर भक्ति रस का आनंद ले रहे है। रविवार को हुई भजन संध्या में सारेगामापा फेम पायल ठाकुर ने चलो बुलावा आया है, सबना दे काज सवारे, तू कितनी अच्छी है आदि भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

साथ ही माता नैणा व भद्रकाली के गुरु अश्वनी राणा व पुजारी अमित महंत ने मोरया रे बप्पा मोरया रे, मेरी मईया जी दे सोणे सोणे हाथ मेहन्दी मैं लावां भजन गाकर श्रदालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। गणपति उत्सव मंडल के सदस्य पवन ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भुन्तर में गणपति उत्सव का आगाज़ हुआ है और यह उत्त्सव 12 सितंबर तक मनाया जाएगा। 12 तारीख को गणपति जी का विर्सजन होगा। पायल ठाकुर , ज्वालामाता व भद्रकाली माता भजन मंडली ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया। सोमवार को होने वाली भजन संध्या में शिव भजन डमरू वाला फेम सुरेश वर्मा आएंगे। साथ ही सभी जिलावासियों से गणेश उत्सव में आकर गणेश जी का आशीर्वाद लेने एवं गणपति विसर्जन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने का निवेदन भी किया।