INLD को लग सकता है अब तक का सबसे बड़ा झटका, कद्दावर नेता अशोक अरोड़ा हो सकते है कांग्रेस में शामिल?

INLD में मचे घमासान के बाद लोकदल को अब एक और बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों की माने तो इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा पार्टी को अलविदा कह सकते हैं. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अशोक अरोड़ा जल्द ही कांग्रेस का हाथ थामने का फैसला कर सकते हैं. यहीं नहीं सूत्रों की मानें तो वो थानेसर से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनावों में मिली हार के इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अशोक अरोड़ा ने लोकसभा चुनाव में मिली हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए ये इस्तीफा दिया था. अरोड़ा ने कहा था कि पार्टी की हार पर नैतिक जिम्मेवारी के नाते अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. अशोक अरोड़ा ने अपना इस्तीफा पार्टी कार्यालय को ई मेल के जरिए भेजा था.वहीं अशोक अरोड़ा ने कल पंजाबी धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग बुलाई है जिसमें वे भविष्य पर फैसला कर सकते है