कुल्लू में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा

ख़बरें अभी तक: रविवार को कुल्लू के दोनों परीक्षा केंद्रों में सुबह से ही परीक्षा देने आए अभियार्थी का जमावड़ा लगा रहा जैसे ही सुबह हॉल के बाहर परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी पहुंचे तो उनकी जूते उतारकर जांच की गई। कुल्लू में परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें रावमापा छात्र ढालपुर और महाविद्यालय कुल्लू में 1801 छात्र छात्राएं लिखित परिक्षाएं देने के लिए पहुंचे। बता दें कि परीक्षा हॉल में जैमर के अलावा परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट से अपनी सीट तक आने के दौरान परीक्षार्थी की दो बार सघन तलाशी ली गई, जबकि एडमिट कार्ड लेने के दौरान उसका सत्यापन भी किया गया।

बता दें कि कुल्लू जिला कि 68 सीटों के लिए परीक्षा  हुई है।  परीक्षा केंद्र के बाहर ही सीटिंग प्लान लगाया गया था जिससे परीक्षार्थी को उसके हॉल व सीट की जानकारी मिले। 11 अगस्त को हुई परीक्षा में नकल की बात सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने परीक्षा को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद इस बार पिछली परीक्षा से सीख लेते हुए पुलिस महकमे ने कई बदलाव किए थे और कड़ी निगरानी में आज पुलिस भर्ती की परीक्षा करवाई गई।