हुड्डा के गढ़ पर मोदी की नजर, आज रोहतक में करेंगे विशाल रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोहतक आ रहे हैं. जहां वो बीजेपी के पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा भी इसी रैली में आकर खत्म होगी. इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा का भी यहीं पर समापन होगा. ये रैली पूरे तरीके से इको फ्रेंडली है जिसमें प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल नहीं होगा.

दरअसल इस वक्त अगर बीजेपी के सामने कोई खड़ा दिखाई दे रहा है तो वो हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा. क्योंकि जेजेपी और एलएसपी अभी भी अपना भविष्य तलाश रही हैं. इनेलो के ज्यादातर विधायक पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जो बचे वो जेजेपी में चले गए. ऐसे माहौल में जब विपक्ष से नेताओं का लगातार जाना बीजेपी में लगा रहा तब भी कांग्रेस का कोई विधायक बीजेपी में नहीं गया और इसकी बड़ी वजह मानी गई कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक हुड्डा के करीबी हैं. और उनकी निष्ठा अभी भी हुड्डा के साथ है. इसीलिए बीजेपी को अपने लिए अगर कोई खतरा दिख रहा है तो वो हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा. यही वजह है कि बीजेपी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का किला पूरे तरीके से ढहा देना चाहती है.