कूदन गांव में स्थित बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक लाख 38 हजार की लूट

ख़बरें अभी तक। सीकर जिले के दादिया थाना इलाके के कूदन गांव में दिनदहाड़े चार नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया जानकारी के अनुसार कूदन गांव के बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में दोपहर बाद सवा तीन बजे चार नकाबपोश लुटेरे हाथ में रिवाल्वर लहराते हुए बैंक में घुसे और बैंक का गेट बंद कर लिया और कर्मचारियों के साथ धमकी देने लगे और कई कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की इसके बाद लुटेरों ने सभी कर्मचारियों को कोने में खड़ा कर दिया। वहीं निशक्तजन कर्मचारियों को भी लुटेरों ने नहीं बख्शा लुटेरों ने कर्मचारियों के साथ में हाथापाई की मारपीट की और इसके बाद उनसे तिजोरी की चाबी मांगी लुटेरे बैंक में एक लाख 38 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

सभी कर्मचारियों को लूटेरे बैंक के अंदर बंद करके बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए लूट की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे घटना के बाद दादिया थाना पुलिस वही सीकर से पुलिस उपाधीक्षक कमल सिंह सहित जापता मौके पर पहुंचा डकैती की वारदात के बाद जिलेभर में नाकाबंदी शुरू कर दी गई हालांकि अलवर की घटना के बाद से कल से ही नाकाबंदी लगातार जारी थी तो कहीं ना कहीं पुलिस की नाकाबंदी में भी भारी चूक की बात भी है कि इतनी नाकाबंदी होने के बावजूद लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए फिलहाल पुलिस cctv फुटेज पर पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।