मूसलाधार बारिश के चलते बद्रीनाथ हाइवे बंद, बादल फटने से हुई तबाही

ख़बरें अभी तक: मूसलाधार बारिश के चलते बद्रीनाथ हाइवे पर गोविन्दघाट गुरुद्वारे के ऊपर जंगलों में बादल फटने से तबाही का सैलाब कहर बनकर टूटा ,पहाड़ी से मलवा आने से राजमार्ग पर खड़ी एक दर्जन से अधिक वाहन इसके चपेट में आने से बुरी तरह से मलवे में दब गए हैं। वहीं गोविन्द घाट में कुछ दुकानों व आवासीय भवनों और पुलिस थाने को भी नुकसान पहुंचा है। घटना में कोई भी जानहानि नहीं हुई है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोविन्द घाट , लामबगड़ और पागलनाला व देवलीबगड में मलवा आने से बाधित हो गया है। जिले में आई आसमानी आफत का कहर यहीं नहीं थमा चमोली जिले के थराली तहसील के ग्वालदम में भी 1 मकान टूटने से 2 लोगों को चोटें लगी है। जिलाधिकारी चमोली ने आपदा ग्रसित क्षेत्र पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है।