पानीपत में हुई किसान प्रमुखों की बैठक, मांगे न मानने पर दी उग्र प्रदर्शन की धमकी

ख़बरें अभी तक।  आज किसान भवन पानीपत में हरियाणा प्रदेश के सभी किसान प्रमुखों को एक जुट करने के लिए प्रदेश के सभी भागों से किसान नेताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति से संबंधित प्रदेश के सभी किसान संगठनों ने भाग लिया।

किसान नेताओं का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वो विरोध प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र आर्य का कहना है कि यदि आचार संहिता लगने से पहले सरकार उनकी मांगें नहीं मांगती है तो वो बूथ स्तर पर भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों को बेनकाब करने के लिए गांव गांव जाकर अभियान चलाएंगे।