मायावती ने तोड़ा गठबंधन तो दुष्यंत ने कुछ यूं किया ट्वीट

खबरें अभी तक। हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. ऐसे में गठबंधन जुड़ने और टूटने की भी खबरें सामने आ रही हैं. हरियाणा में 11 अगस्त 2019 को हुए जेजेपी-बीएसपी गठबंधन ने एक महीने में ही साथ छोड़ दिया है. शुक्रवार देर शाम को बसपा सुप्रीमो मायावती ने जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया है. जहां पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि बीएसपी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है, लेकिन बसपा सुप्रीमो ने इस पर भी अपना रूख साफ कर दिया है. बसपा सुप्रीमो ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है.

गठबंधन टूटने के बाद जेजेपी की रिएक्शन

मायावती के इस एलान के बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का ट्वीट सामने आया है. दुष्यंत ने ट्वीट कर लिखा कि जेजेपी शुरू से ही प्रदेश के सभी सीटों पर अपने संगठन को मजबूत कर रही है, और अपने कार्यकर्ताओं के दम पर हरियाणा की 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बात यहींं खत्म हो जाती तो और बात थी. लेकिन दुष्यंत चौटाला ने अपने इस ट्वीट में बसपा की तारीफों के पुल बांधने नहीं छोड़े. उन्होंने लिखा कि उनकी इच्छा बसपा को राजनीतिक ताकत देने की रही है और इसे आगे भी हमेशा जारी रखेंगे. ये एक वाक्य पूरी कहानी बयां कर रहा है.