यात्रा भत्ता लेने से इंकार करने वाले विधायकों को अपना वेतन भी छोड़ना चाहिए- सुखविंद्र सिंह सुक्खू

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के विधायकों ने विधानसभा में सर्वसम्मति से अपना यात्रा भत्ता तो बढ़ा दिया, लेकिन यह अब विधायकों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर जनता के विरोध के बाद व बड़े नेताओं के ब्यान आने के चलते यात्रा भत्ते को लेकर सियासत गर्माती नजर आ रही है. बताते चले कि कुछ विधायक यात्रा भत्ता लेने से इंकार भी कर चुके है. इसके साथ ही सीएम ने भी ब्यान देते हुए कहा है कि अगर कोई भत्ता नहीं लेना चाहता है तो सरकार को लिखकर दें, सरकार इस पर पुनर्विचार करेगी. अब इसी कड़ी में विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी अपना पक्ष रखा है. सुक्खू ने कहा कि कुछ विधायक भत्ता न लेने की बात कह रहे हैं. उन विधायकों को अपना वेतन और सभी तरह के भत्ते भी छोड़ने चाहिए. क्योंकि इस भत्ते को 68 में से 60 विधायक ही लेते हैं.