हिमाचल में चार मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों का होगा सेवा विस्तार

ख़बरें अभी तक:  हिमाचल प्रदेश डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है लेकिन सरकार अब नाहन, नेरचौक, चंबा और हमीरपुर मेडिकल कॉलेजों में सेवा विस्तार तीन साल और बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इन कॉलेजों में  प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसरों की सेवाएं 65 के बजाय 68 साल की उम्र तक ली जाएंगी। बता दें कि इससे पहले भी इन कॉलेजों में तीन साल सेवा विस्तार दिया गया है। हालांकि, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला और राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल ही निर्धारित है। बता दें कि फैकल्टी डॉक्टरों की कमी के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी फाइल तैयार कर ली है। अब इस मामले को कैबिनेट की बैठक में लाया जा रहा है। डाक्टरों को यह सेवा विस्तार सिर्फ चार मेडिकल कॉलेजों में ही दिया जाना है।