फिर हड़ताल पर जा सकते हैं रोडवेज कर्मचारी, सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

ख़बरें अभी तक।  दादरी डिपो के वर्कशाप परिसर में आयोजित गेट मीटिंग में रोडवेज की विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान रोडवेज की तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य व प्रदेशाध्यक्ष अनूप सहरावत ने कहा कि सरकार ने परिवहन विभाग में चालक व परिचालकों को दिए जाने वाले राजपत्रित अवकाश में कटौती कर अन्याय किया है।

इसके अलावा उन्होंने किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों के मामले में 900 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप भी लगाया। साथ ही उन्होंने मांगों को लेकर सरकार पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया।उनकी मांगों में मुख्य रूप से 14 हजार सरकारी बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व पंजाब के समान वेतनमान सहित कई मांगों शामिल है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो फिर हड़ताल पर जा सकते हैं।