प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से तापमान में आई गिरावट

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में बारिश का कहर अभी भी जारी है. प्रदेश के कई राज्यों में बुधवार को जमकर बादल बरसे है. बारिश होने के बाद पहाड़ी ईलाकों में मौसम काफी ठंडा हो गया है. प्रदेश के मैदानी जिलों कांगड़ा, हमीरपुर सहित मंडी के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को बारिश हुई है. मानसून सक्रिय रहने से गुरुवार को अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। राजधानी शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है. शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. आठ सितंबर से प्रदेश में बारिश से कुछ राहत मिलने की संभावना है.