ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक पीना बन सकता है मौत का कारण

ख़बरें अभी तक।  एक शोध में सॉफ्ट ड्रिंक को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ है। ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक पीना मौत का कारण बन सकता है। अधिक सॉफ्ट ड्रिंक पीने से समय से पहले मौत का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में अगर आप भी दिनभर में ज्यादा तादाद में विभिन्न ब्रांड की सॉफ्ट ड्रिंक पीते हैं तो आपको अपनी इस आदत को छोड़ना होगा। क्योकि ये आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

स्टडी का दावा है कि जो लोग ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक पीते हैं वो अकाल मृत्यु की चपेट में आ सकते हैं। इस अध्ययन में दस यूरोपीयन देशों के चार लाख 50 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह अध्ययन कहता है कि जो लोग दिनभर में दो या फिर इससे ज्यादा गिलास सॉफ्ट ड्रिंक पीते हैं, उनके जल्दी मरने की संभावना ज्यादा रहती है। आप चाहे शुगर फ्री सॉफ्ट ड्रिंक पीएं या फिर शुगर वाली आपके स्वास्थ्य पर यह बराबर घातक असर डालती है।