हिमाचल प्रदेश: मनाली-लेह मार्ग ने दलदल का रुप किया घारण

ख़बरें अभी तक। मनाली लेह मार्ग पर रोहतांग और ग्रांफु के बीच सड़क की हालत खस्ता हो गई है। मढ़ी के समीप भी भूस्खलन का क्रम लगातार जारी है। सड़क की हालत खस्ता होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मनाली-लेह मार्ग करीब 12 जगहों पर दलदल का रूप धारण कर चुका है। रोहतांग से ग्राफुं तक तो हालत और भी खराब है। बीआरओ ने दस साल पहले मनाली-लेह के सरचू तक 224 किमी लंबी इस सड़क की चौड़ाई का काम शुरू किया था। इतना लंबा समय बीतने के बाद भी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस मनाली लेह मार्ग की हालत नहीं सुधर पाई है।

लेह से सरचू तक बीआरओ की हिमांक परियोजना सड़क कार्य देख रही है जबकि सरचू से मनाली तक दीपक परियोजना को जिमा दिया गया है। हिमांक परियोजना ने चार साल पहले ही सड़क को चकाचक कर लिया था लेकिन दीपक परियोजना दस साल बाद भी सरचू मनाली सड़क को चकाचक नहीं कर पाया है। वाहन चालक नरेंद्र व दोरजे ने बताया कि रोहतांग से ग्रांफु तक 12 किमी सड़क की हालत दयनीय हो गई है। वाहन कीचड़ में धंस रहे है। इस कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बीआरओ से आग्रह किया कि रोहतांग ग्राफु सड़क की हालत शीघ्र सुधारी जाए।