नाहन में स्कूली छात्रों को पुलिस ने सिखाया योग

ख़बरें अभी तक: युवा नशे से दूर रहे और उनका स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन हो इसके लिए नाहन के शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में जिला पुलिस द्वारा एक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्रों को पुलिस विभाग में कार्यरत्त अधिकारी द्वारा योग के गुर सिखाये गये। दरअसल जिला मुख्यालय स्थित एसपी ,ए.एसपी,डीएसपी द्वारा नाहन स्थित स्कूलों को गोद लिया गया था। जिसके तहत पुलिस अधिकारी इन स्कूलों में बच्चों के साथ समय बिताएंगे व् उन्हे उज्वल भविष्य के लिए टिप्स भी देंगे।

इसी कड़ी में नाहन के शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ए.एसपी वीरेंद्र ठाकुर द्वारा गोद लिया गया था। जिसमे ए.एसपी सिरमौर समय समय पर स्कूली छात्रों के साथ समय बिताते है व् छात्रों के स्वास्थ्य से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित करवाते है। ऐसा ही एक कार्यक्रम स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें छात्रों को योग सिखाया। एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि छात्र यदि इस अवस्था में योग सीखते हैं तो यह उनके लिए बेहद उपयोगी रहेगा। उन्होंने कहा कि योग करने से बच्चे तनाव मुक्त रहते हैं और उनका शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने बताया कि योग के साथ-साथ नाहन पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है ताकि बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को समाप्त किया जा सके।