सफाई कर्मचारियों ने कहा, उनकी मांगें नहीं मानी गई तो देंगे धरना

ख़बरें अभी तक। जींद में अपनी मांगों के सम्बन्ध मे ठेका सफाई कर्मचारी इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से उपायुक्त महोदय जीन्द के नाम एक ज्ञापन सौंपा कर्मचारियों ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार ने उन्हें जून 2019 से हटा दिया था लेकिन ठेकेदार ने उनको वापिस नहीं लगाया है और उनको वापिस लगाया जाये और उन्हें तीन माह से उनकी तनखा नहीं दी गई है वो उनको दिलवाई जाए।

सफाई कर्मचारी ने कहा कि हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार नगर परिषद व नगर निगमों में ठेका प्रथा समाप्त कर दी गई है। सरकार ने सफाई कर्मचारियों को पैरोल पर लगाए जाएंगे यह आश्वासन दिया गया था। कर्मचारियों ने कहा कि हमारे पिछले 3 साल के कार्य को देखते हुए उन्हें काम करने के लिए प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को जल्दी से पूरा नहीं किया गया तो वे धरना देने पर मजबूर होंगे।