कुल्लू जिला में आठ सितंबर को होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, देरी से आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

ख़बरें अभी तक: जिला कुल्लू में आठ सितंबर को होने वाली पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा, जो देरी से परीक्षा केंद्र में पहुंचेगे। ऐसे में लिखित परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों को समय से पहले पहुंचना होगा। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया है की उन्होंने परीक्षा की तय तिथि पर दोपहर 12 से एक बजे तक होगी और इसमें चयन हुए 1801 अभ्यर्थी भाग लेंगे। कुल्लू में परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। एक केंद्र राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और दूसरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर (छात्र) में होगा। रोलनंबर एक से लेकर 1300 तक कुल्लू कॉलेज, जबकि 1301 से लेकर 1801 तक ढालपुर स्कूल में होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा जहां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी, वहीं सभी उम्मीदवारों की तलाशी कर परीक्षा हाल भेजा जाएगा। एएसपी ने कहा कि सभी अभ्यर्थी समय पर पहुंच जाएं अन्यथा देरी से आने पर प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान अगर कोई अभ्यर्थी बीमार हो जाए तो उस पर अगला निर्णय पुलिस अधीक्षक लेंगे।