एक बार फिर सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरी आशा वर्कर, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

अपनी विभिन्न मांगो को लेकर झज्जर जिले की आशा वर्करों ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल प्रांगण में धरना दिया और शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आशा वर्करों की मुख्य मांग पूर्व में हरियाणा सरकार के साथ हुए समझौते को लागू करना है।

धरने पर बैठी आशा वर्करों ने कहा कि सरकार के साथ उनका विभिन्न मांगों को लेकर समझौता हुआ था और आपसी सहमति बनी थी। लेकिन वायदे के बाद भी सरकार ने समझौते को लागू नहीं किया। जिसकी वजह से हरियाणा भर की आशा वर्करों में भारी रोष है।

आशा वर्करों ने यह भी कहा कि आज भी आशा वर्करों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। इसके अलावा भी अन्य कई मांगे शामिल है। जिस पर सरकार वायदाखिलाफी कर रही है। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा वर्करों ने सीएम के नाम अपना ज्ञापन भी सौंपा।