विधानसभा सत्र में विधायकों और मंत्रियों का मुफ्त यात्रा भत्ता बढ़ाने का बिल अधिसूचित

ख़बरें अभी तक। विधानसभा सत्र में सुर्खियों में रहने और चारों तरफ चर्चा का मुद्दा बन हिमाचल में विधायकों और मंत्रियों का मुफ्त यात्रा भत्ता बढ़ाने का बिल अधिसूचित. हिमाचल में विधायकों और मंत्रियों का मुफ्त यात्रा भत्ता बढ़ाने का बिल अधिसूचित कर दिया गया है.

इस बारे में हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा (सदस्यों के भत्ते एवं पेंशन) संशोधन विधेयक 2019 को सदन में पेश किया जा चुका है.

इसे राजपत्र में सर्वसाधारण को सूचित करने के लिए प्रेषित किया जाता है. इसी के साथ ही सोमवार को इस विधेयक को राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है.

इसी तरह से विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के भत्ते को बढ़ाने के विधेयक को भी राजपत्र में प्रकाशित किया गया है. इसके बाद यह बिल राज्यपाल की मंजूरी को भी भेजे जाएंगे. मंजूरी के बाद लागू होगा.