सिरमौर की नदियों में धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत खनन, लाखों के राजस्व की हो रही हानि

ख़बरें अभी तक: गिरी नदी में रेत का खनन धड़ल्ले से चल रहा है। खनन करने वालों को प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है। अवैध खनन से नदियों को छलनी किया जा रहा है और लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। बारिश के कम होते ही एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत निकालने पहुंच जाते है। खनन करने वालों के हौसले दिन-प्रतिदिन  बुलंद  होते जा रहे हैं।

बता दें कि नवादा बागरण पुल सतोन  के पास गिरी नदी में रेत निकालने का काम जोरो शोरो से किया जा रहा है। यहां से हर दिन लाखों रुपए की रेत निकाल कर बेची जा रही है। डीएफओ ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत उनकी टीम मौके पर जाती है और 1 दर्जन से अधिक टैक्सों के चालान काटे गए हैं जैसे ही कोई और सूचना मिलेगी रेत खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा इनके चालान काटे जाएंगे।