फरीदाबाद: लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सफाई कर्मचारी

ख़बरें अभी तक: अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की तीन दिवसीय हड़ताल का आज आखिरी दिन है लेकिन सरकार की तरफ से कोई बातचीत होते ना देख आज रोहतक में नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री के नेतृत्व में आपातकालीन बैठक के दौरान  2 दिन की हड़ताल और बढ़ा दी गई है। इस बात का खुलासा सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बलबीर बालगोहेर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। फरीदाबाद के नगर निगम मुख्यालय के बाहर अपनी लंबित मांगों को लेकर नारेबाजी करते दिखाई दे रहे यह सभी सफाई कर्मचारी हैं। गौरतलब है कि नगरपालिका कर्मचारी संघ ने सरकार को 27-29 अगस्त तक प्रदेश में तीन दिवसीय हड़ताल नोटिस देते हुए हड़ताल शुरू कर दी थी और आज हड़ताल के तीसरे दिन भी कर्मचारियों ने नगर- निगम मुख्यालय पर धरना -प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

फरीदाबाद जिले के सफाई कर्मचारी नेता बलवीर बालगोहेर ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी संघ ने सरकार को नोटिस देते हुए 3 दिन की हड़ताल की है लेकिन इस दौरान सरकार ने बातचीत के लिए कोई कदम नहीं बढ़ाया । इसीलिए आज रोहतक में प्रदेश स्तर के नेताओं की मीटिंग के दौरान 2 दिन की हड़ताल बढ़ा दी गई है और अब अनिश्चितकालीन हड़ताल के पूरे आसार बन गए हैं जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश के सफाई कर्मचारियों ने 9 मई से लेकर 24 मई तक 16 दिन की हड़ताल की थी तब सरकार के तीन मंत्रियों की कमेटी बनाकर कर्मचारियों से बातचीत की गई थी। जिसमें सभी मांगों को मान लिया गया था और हड़ताल समाप्त हो गई थी। लेकिन 1 साल बीतने के बावजूद सरकार ने उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया। जिसके चलते एक बार फिर सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल की ओर जाने को तैयार हैं जिसकी जिम्मेदार सरकार खुद होगी।