नशा उन्मूलन अभियान के तहत किया जाएगा स्पेशल टास्क फोर्स का गठन

ख़बरें अभी तक।  नशा उन्मूलन अभियान के तहत देहरादून की जिला अदालत में जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की और से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देहरादून की कई गैर सरकारी और सरकारी संस्थाओं के साथ स्कूलों के प्रबंधको ने शिरकत की।

इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं में नशे की बढ़ती हुई प्रवृति चिंता का विषय है। जिसके खिलाफ संकल्प अभियान शुरु किया जाएगा। जिसके तहत सभी जिलों में टास्क फोर्स बनाई जाएगी जो सभी विभागों की मदद से नशे के विरुद्ध कार्य करेगी।