हरियाणा में नायब तहसीलदार के 70 पद के लिए हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, कहा नहीं हुआ एग्जाम लीक

हरियाणा में नायब तहसीलदार के 70 पद के लिए आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर दाखिल याचिकाओं को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने भर्ती को हरी झंडी दे दी है। कोर्ट ने कहा अभी तक सामने आए तथ्यों के अनुसार केवल पेपर लीक का प्रयास हुआ था जिसे होने से पहले ही पकड़ लिया गया था। परीक्षा का पेपर लेकर होने के चलते परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किए हैं।

याचिकाओं के जवाब में एचपीएससी ने बताया था कि परीक्षा के लिए 2 लाख 60 हजार आवेदन आए थे और राज्य भर में 808 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और जांच में सामने आया था कि हिसार के दो भाइयों को यह आंसर की लीक की जानी थी, जिनके रेवाड़ी के दो अलग-अलग स्कूलों में परीक्षा केंद्र थे। प्रश्न पत्र जारी होने के बाद व्हाट्सएप के जरिये इन्हे बाहर एक अन्य व्यक्ति को भेजा गया जिसने प्रश्न पत्र सॉल्व कर उसकी आंसर-की वापिस भेज दी, लेकिन इससे पहले कि यह आंसर की दोनों भाइयों के तक पहुंचती आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।