रेडमी नोट 8 प्रो में कैमरा होगा बेहद खास, पढ़िए पूरी खबर

खबरें अभी तक। रेडमी नोट 8 प्रो दुनिया का पहला फोन होगा, जो 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक देगा। बता दें कि रेडमी का यह फोन स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर कार्य करेगा, जिसका आधार 11 एनएम प्रोसेसर होगा। इस प्रोसेसर की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्टज होने की संभावना है। Redmi Note 8 के बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप होगा। इसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा जो कि Samsung ISOCELL GM2 sensor के साथ उपलब्ध है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो वाइ एंगल के साथ आएगा जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है जो डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा नॉच के साथ आएगा जिसमें 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। साथ ही इस फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस फोन में 6.3 इंच का एलसीडी स्क्रीन दिया जा सकता है। जो फुल एचडी के साथ आ सकता है।

रेडमी नोट 8 प्रो के इस फोन में 6.53 डिस्प्ले दी जाएगी। यह एलसीडी पैनल और फुल एचडी रेडोल्यूशन के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही इसमें बेहद ही कम बेजेल देखने को मिलना है। वहीं स्क्रीन के नीचे की तरफ 4.2 एमएम का बेजेल देखने को मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी नोट 8 की तरह इसमें भी बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। अन्य कैमरा तीन कैमरे  8 MP ultra-wide + 2 MP depth + 2 MP  होंगे। साथ ही इसमें सेल्फी कैमरा नॉच के साथ दस्तक देगा, जिसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है, जो सीन रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ आ सकता है।