जिम में कसरत करते समय युवक को लगा करंट, जिम संचालक ने किया जिम बंद

ख़बरें अभी तक: चित्तौड़गढ़ शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित एक जिम में कसरत करने के दौरान युवक को करंट लग गया। इसे गंभीरावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया है। गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद जिम प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आ रही है जिसमें की बेसमेंट में बने जिम में पानी भरा होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण इस जिम में नहीं लगाए गए जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र नाथूलाल भांबी प्रताप नगर स्थित न्यू लाइफ जिम में एक्सरसाइज करने आता है। यह जिम बेसमेंट में होने के कारण इन दिनों बरसात के चलते पानी भरा हुआ है। ऐसे में जिम के फर्श पर करंट दौड़ रहा था। इस जिम में एक्सरसाइज करने के कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी लगे हुए हैं। बुधवार देर रात ओमप्रकाश को एक्सरसाइज करते  करंट लग गया और वह दूर जाकर गिरा इसकी तरफ ध्यान जाते ही जिम संचालक व एक्सरसाइज कर रहे युवकों के होश उड़ गए। तत्काल विद्युत प्रभाव बंद किया व ओमप्रकाश को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां गहन चिकित्सा इकाई में ओमप्रकाश को भर्ती कर लिया। इसकी गंभीर स्थिति बनी हुई है।