यूपी पुलिस में तैनात कॉन्स्टेबल के बेटे ने थाईलैंड में निशानेबाजी में जीता स्वर्ण और कांस्य पदक

ख़बरें अभी तक। गाजियाबाद नंद ग्राम के रहने वाले राजकुमार ने  गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। जी हां गाजियाबाद के राजकुमार ने निशानेबाजी में थाईलैंड में भारत को स्वर्ण पदक और कांस्य पदक दिला कर भारत का नाम रोशन किया है।  हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही निशानेबाजी के शौकीन थे। और निशानेबाजी में ही अपना ध्यान लगाया करते थे। साथ ही उनके इस खेल के लिए उनके पिताजी ने उनका बहुत साथ दिया। जिसके चलते आज गाजियाबाद के राजकुमार क्योंकि गाजियाबाद के एक छोटे से लाकर नंद ग्राम से आते हैं थाईलैंड जाकर भारत का नाम रोशन किया है।

राजकुमार के पिता की अगर बात की जाए तो वह गाजियाबाद में रहते हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। मेरठ में पोस्टिंग हैं। जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही अपने बेटे के इस हुनर को जानते थे और उन्होंने अपने बेटे के निशानेबाजी के हुनर पर ध्यान देना शुरू कर दिया। लगातार मौके मिलते रहे कहीं हार थी तो कहीं जीत भी हाथ लगी और इस बार वह थाईलैंड जाकर मेरे देश के लिए जहां गोल्ड मेडल लेकर आए हैं। वहीं दूसरी ओर हमें भी बहुत खुशी है।