जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में जल्द दी जाएगी 50 हजार सरकारी नौकरियां- राज्यपाल

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा ऐलान किया है. राज्यपाल ने कहा कि अगले 2 से 3 महीने में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 50,000 सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती होगी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि एक दो दिन में कश्मीर के विकास के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं.

गवर्नर मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्हें राजनीतिक नौसिखया भी बताया. गवर्नर मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आर्टिकल 370 पर फैसला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के हित और बेहतरी के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘आने वाले 2-3 महीनों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 50,000 सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. जल्द ही पदों और आवेदन तिथि, प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी.