शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सीएम की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को लेकर भाजपा कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों की ली मीटिंग

ख़बरें अभी तक: शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने महेंद्रगढ़ स्थित आवास जयराम सदन में आयोजित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनको जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा प्रात: 9 बजे गुलावला पहुंचेगी तथा इसके बाद कूकसी, नांगल सिरोही, जौनावास, भांडोर निची के बाद सतनाली मोड़ महेंद्रगढ़ में जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यह यात्रा खातोदड़ा, सुरेहती होते हुए सतनाली पहुंचेगी जहां जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालका से चली मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा ने प्रदेश की जनता की फिजां बदल दी है।

पूरे प्रदेश में हर जगह जन आशीर्वाद यात्रा का भारी जन समर्थन मिल रहा है। यात्रा के समापन के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोहतक में 8 सितंबर को एक विशाल जन सभा को संबोधित कर प्रदेश को नई-नई शौगात देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में कई गुटों में बंटी हुई है तथा एक गुट दूसरे गुट को नीचा दिखाने को कोई अवसर हाथ से नहीं जाने देता। रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने लोक सभा चुनावों में कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों को प्रदेश में उनकी औकात बता दी है। लोक सभा चुनाव में प्रदेश की सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने परचम लहराया तथा आगामी विधान सभा चुनावों में भी भारी बहुमत से बीजेपी सत्तासीन होकर जनसेवा