कश्मीर मामलें पर इमरान खान के पक्ष में उतरे शाहिद अफरीदी, जानिए क्या कहा

ख़बरें अभी तक । कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. इस मामले को लेकर पाकिस्तान भारत पर आए दिनों कई तरह के आरोप लगा रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के मसले को लेकर लोगों को इसके समर्थन में आने को कहा है. इमरान खान की अपील के बाद प्रधानमंत्री के साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी साथ आए है. शाहिद आफरीदी ने बुधवार दोपहर ट्वीट किया और कहा कि वह इस शुक्रवार मजार-ए-काइद के पास दोपहर 12 बजे खड़े होंगे. इसके अलावा वह 6 सितंबर को एक शहीद के घर भी जाएंगे. इतना ही नहीं वह जल्द ही लाइन ऑफ कंट्रोल का दौरा करेंगे.पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि हर शुक्रवार लोग अपने घर से निकलकर ये जाहिर करें कि हम कश्मीर के साथ खड़े हैं. इमरान ने इसके लिए हर शुक्रवार दोपहर 12 से 12.30 बजे का समय बताया था.