मणिमहेश यात्रियों के लिए हेली टैक्सी सुविधा शुरु, जानिए किराया

ख़बरें अभी तक। मणिमहेश यात्रियों के लिए हेली टैक्सी सुविधा हुई शुरु। मौसम साफ होते ही यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरु हो चुकी है। एक सप्ताह इंतजार के बाद रक्षा मंत्रालय से एक कंपनी को अनुमति मिल गई है। बुधवार को हेली टैक्सी ने गौरीकुंड के लिए उड़ान भरी है। हेली टैक्सी सुविधा होने से हजारों श्रद्धालुओं को राहत मिली है। अभी तक एक ही चॉपर के लिए अनुमति मिल पाई है। प्रशासन ने इस बार चॉपर के लिए ऑनलाइन बुकिंग पर प्रतिबंध लगाया है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही यात्रियों को सेवा का लाभ मिल सकेगा।

भरमौर से गौरीकुंड तक एक तरफ का किराया 2750 रुपये प्रति सीट है दोनों तरफ के लिए 5500 रुपये देने होंगे। 20 अगस्त से प्रशासन रक्षा मंत्रालय व डीजीसीए से अनुमति के लिए पत्राचार कर रहा था। एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने बताया कि यूटीआर कंपनी को अनुमति मिल गई है। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर खडामुख के समीप मंगलवार दोपहर सड़क का डंगा ढहने से 10 से 15 मीटर सड़क का हिस्सा धंस गया था। इसके चलते बड़े वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया था।