12वीं तक के अप्ग्रेशन की मांग को लेकर छात्राओं ने उठाई आवाज़

ख़बरें अभी तक। करनाल के टपराना गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने आज फिर अपने गांव के स्कूल को 12वीं तक के अप्ग्रेशन की मांग को लेकर एक बार फिर से अपनी आवाज उठाई सभी 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने गांव टिकरी के स्कूल में ना जाकर टपराना गांव के मंदिर में बैठकर  किताबे खोलकर अपनी पढ़ाई की शुरू। टिकरी गांव के मनचले लड़को से परेशान बच्चों ने टिकरी गांव के स्कुल का किया बहिष्कार।

दरअसल मामला यह है कि गांव टपराना में आठवीं कक्षा तक का स्कूल है। जिस कारण गांव की लड़कियों और लड़को को साथ में लगते गांव टिकरी के स्कुल में पढ़ने के लिए जाना पढ़ता है जिस वजह से वहां के मनचले लड़के लड़कियों के साथ गलत हरकत करते है और छेड़छाड़ करते है टीचरों को भी कई बार बताया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला है। इन बच्चों का आरोप है कि अगर हमारा भाई कुछ बोलता है तो उसके साथ मार पिटाई भी की जाती है। जिस कारण हम उस स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं जाना चाहते है जिस वजह से आज इन बच्चों ने शांति से अपना प्रदर्शन किया।