पंजाब सरकार ने लगाई 20 कीटनाशकों पर पाबंदी

खबरें अभी तक। चंडीगढ: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पर्यावरण तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ऐसे बीस कीटनाशकों की बिक्री बंद करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रेशन कमेटी तथा पंजाब किसान आयोग की सिफारिशों पर तेजी से कार्यवाही करते हुए एक फरवरी से इन कीटनाशकों की बिक्री पर पाबंदी लगाने को सहमति दे दी है।

कैप्टन के पास ही कृषि विभाग भी है। कैप्टन ने स्पष्ट किया कि इस बारे में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कीटनाशकों पर पाबंदी को यही ठहराते हुए इसे सख्ती से लागू करने को कहा है। कृषि निदेशक को जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि वे इन कीटनाशकों के लिए दिए गए सारे लाइसेंसों की समीक्षा करें तथा एक फरवरी से कोई भी नया लाइसेंस इन कीटनाशकों की पाबंदी के बारे में जारी करें।