करनाल स्कूली बच्चों का प्रशासन पर हल्ला बोल

खबरें अभी तक। करनाल के टपराना के बच्चो ने आज फिर अपने गांव के स्कुल को 12वीं तक के अप्ग्रेशन की मांग को लेकर एक बार फिर से अपनी आवाज उठाई सभी 9 वीं से लेकर 12 तक के बच्चों ने गांव टिकरी के स्कुल में ना जाकर टपराना गांव के स्कुल के बाहर किताबे खोलकर अपनी पढाई शुरू की. दरसल मामला यह है की गांव टपराना में आठवीं कक्षा तक का स्कुल है जिस कारण गांव की लड़कियों और लड़को को साथ में लगते गांव टिकरी के स्कुल में पढ़ने के लिए जाना पढ़ता है. जिस वजह से वहां के मनचले लड़के लडकियों के साथ गलत हरकत करते है और छेड़छाड़ करते है. टीचरों को भी कई बार बताया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला इन बच्चों का आरोप है की अगर हमारा भाई कुछ बोलता है तो उसके साथ मारपिटाई भी की जाती है. जिस कारण हम उस स्कुल में पढ़ने के लिए नही जाना चाहते है. जिस वजह से आज इन बच्चों ने शांति से अपना प्रदर्शन किया.

वहीं मामले को देखते हुए इंद्री एसडीएम के साथ प्रशाशन के अधिकारी मोके पर पहुंचे जहां सभी बच्चों और ग्रामीणों को समझाया गया जिसके बाद उनकी बात को उच अधिकारी तक पहुंचाया गया और यह कहा गया की जब तक आपका स्कुल 12वीं तक अपग्रेड नहीं होता तब तक बच्चे अपनी पढाई खराब ना करे और स्कुल जाए जिसके बाद सभी मान गए और अपने अपने घर चले गए . बता दे की कल भी गांव टपराना के दर्जनों बच्चे स्कुल को छोड़कर अपने परिजनों के साथ जिला सचिवालय उपायुक्त से मिलने पहुंचे थे जहां भी इन्हें आश्वाशन दिया गया जिसके बाद आज इन्होने यह रुख अपनाया.