सदन में गर्माया नगर निगम के होटलों को बेचे जाने का मुद्दा, विपक्ष ने किया वॉक आउट

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के 7वें दिन जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने प्रश्नकाल शुरू किया नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पर्यटन निगम के होटलों को बेचे जाने का मामला उठाया और इस पर चर्चा की मांग उठाई। उधर सत्ता पक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर अपने कार्यकाल में हिमाचल के हितों को बेचने का आरोप लगाया। जिसके बाद दोनों पक्ष ने जमकर एक- दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की ।

होटलों को बेचे जाने के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए विपक्ष इस मामले को आधार बनाकर सदन की कार्रवाई में व्यावधान डाल रहा है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने 1995 में प्राइम प्रॉपर्टी वाइल्ड फ्लावर हॉल जैसी संपति को बेच दिया। सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इसकी जांच के आदेश कर दिए है जिसकी जांच रिपोर्ट 3 दिन के भीतर माँगी गई है। मुख्यमंत्री के जबाब से नाराज़ विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।