चैकिंग अभियान के दौरान किसने दिया रोडवेज कर्मचारियों को हाथापाई का अधिकार

खबरें अभी तक। हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों ने आज बिना चैकिंग बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया । इस दौरान कई लोगों को बिना टिकट पकड़कर पर जुर्माना लगाया गया । चेकिंग अभियान के दौरान  रोडवेज  कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई। जहां वे टिकट यात्रियों के साथ हाथापाई तक करते नजर आए ।

दरअसल चैकिंग अभियान के दौरान एक युवक कर्मचारियों से बचने के लिए भागकर एक कंपनी में घुस गया , जहां से रोडवेज कर्मचारी उसका कॉलर पकड़कर बाहर निकाल कर लाए ।  दूसरी तरफ एक अन्य व्यक्ति को लात मारकर बस में बैठाते हुए तस्वीरें कैमरे में कैद हुई ।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर चैकिंग अभियान की आड़ में इस तरह की हाथापाई को किस तरह सही ठहराया जा सकता है, जबकि नियम के तहत बिना टिकट के पकड़े जाने पर ₹500 के जुर्माने का प्रावधान है  ।

मामला सामने आने के बाद जीएम रोडवेज आशुतोष ने राजन ने रोडवेज की फ्लाइंग टीम के सभी सदस्यों को हटा दिया है और नई टीम नियुक्त कर दी है। इसके अलावा एक जाँच कमेटी बनाई गई है जो  24 घंटे के अंदर इसकी रिपोर्ट देगी।