हिमाचल में जल्द बदले जा सकते है कांग्रेस के 10 जिलों के अध्यक्ष, कवायद तेज

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को बदलने की तैयारी हो रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने 10 जिलों के अध्यक्षों को बदलने की कवायत तेज हो गई है. इसके साथ ही सोलन,शिमला,ऊना , लाहुल स्पीति और किन्नौर जिला के अध्यक्ष अपने पद पर बने रहेंगे. नए जिलाध्यक्षों के नामों की सूची हाईकमान से मंजूर कराने के बाद विधिवत रूप से घोषणा की जानी है. सूत्रों के अनुसार  जिला कांगड़ा में देहरा, पालमपुर, नूरपुर और कांगड़ा में नए अध्यक्षों की तैनाती होना तय है। बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, सुंदरनगर, कुल्लू और सिरमौर के जिलाध्यक्षों को भी बदला जा रहा है. इन जिलों में नए अध्यक्षों की तलाश की जा रही है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी. बताया ये भी जा रहा है कि प्रदेश में होने वाले उप चुनाव से पहले नए जिला अध्यक्षों को नियुक्ति मिल सकती है.