महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : बीजेपी ने मजदूर के बेटे को दिया टिकट

ख़बरें अभी तक: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रही माथापच्ची के बीच बीजेपी और शिवसेना में सीटों का बंटवारा हो पाया है। बता दें कि इस बार विधानसभा की 288 सीटों में से बीजेपी  164 और शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। टिकट बंटवारे के बाद उम्मीदवारों में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए। उन्हीं नामों में से एक है राम सातपुते हैं।

भाजपा की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने भी उनकी उम्मीदवारी को स्वीकार किया है। चीनी मिल में काम करने वाले एक मजदूर के बेटे को टिकट दिए जाने की हरकोई चर्चा कर रहा है। मालशिरस विधानसभा क्षेत्र भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते के पिता विठ्ठल सातपुते एक चीनी मिल में मजदूरी करते थे। बता दें कि सातपुते ABVP में जुड़े रहे और छात्र राजनीति में काफी सर्किय रहे। कॉलेज के दिनों में छात्रहित के कई आंदोलनों में उनकी अहम भागीदारी रहती थी। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी प्रदेश मंत्री के तौर पर काम किया है।