हिमाचल उपचुनाव : अस्वस्थ होने के कारण इस बार चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे वीरभद्र सिंह

ख़बरें अभी तक । हिमाचल उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के चुनाव प्रचार करने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है . कुलदीप राठौर ने कहा कि वीरभद्र सिंह अस्वस्थ होने के कारण इस बार चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे. इसके बावजूद प्रयास रहेगा कि अंतिम दिनों के दौरान संभव हुआ तो वह प्रचार करें. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से वीरभद्र सिंह की सेहत ठीक नहीं है . उपचुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह चुनाव प्रचार करेंगे, लेकिन उनके चुनाव प्रचार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने स्थिति स्‍पष्‍ट कर दी है. बताया जा रहा है कि वीरवार को पीजीआई से राजा वीरभद्र सिंह को छुट्टी मिल गई है. हिमाचल में पच्छाद व धर्मशाला में उपचुनाव होने जा रहे है. प्रत्याशियों  पर मुहर लगने के बाद सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. कांग्रेस व बीजेपी के उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दमखम दिखा रहे है. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के चुनाव प्रचार में भाग ने लेने से कांग्रेस को वरिष्ठ नेता की कमी खल सकती है.