हिसार में हुई JJP-BSP संयुक्त बैठक के बाद नूंह से किया चुनावी आगाज, दुष्यंत ने की नूंह में रैली

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। हिसार में हुई संयुक्त बैठक में पदाधिकारियों में जोश भरने के बाद जजपा-बसपा गठबंधन के प्रदेश के सभी जिलों के सात दिवसीय दौरे का आज नूंह से विशाल बदलाव रैली करके आगाज किया गया।
जजपा-बसपा की नूंह में हुई पहली जिलास्तरीय संयुक्त विशाल रैली में जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा-बसपा के गठबंधन की ताकत से प्रदेश में गरीब, किसान और कमेरे वर्ग के हक में एक लहर पैदा हुई है जिससे भाजपा व कांग्रेस में घबराहट है।
नई अनाज मंडी में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीक हो रहा है कि जैसे नूंह से हाथी चाबी लेकर चंडीगढ़ की ओर रवाना हो चुका हो। साथ ही जजपा-बसपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मात्र करीब 45 दिन ही बचे हुए है, अब इन 45 दिनों में सबको 450 दिन जितनी मेहनत करनी है ताकि प्रदेश में बदलाव लाते हुए 1987 का इतिहास दोहराया जा सके।
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भाजपा-कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश बनने के पांच दशक बाद भी आज मेवात सबसे पिछड़ा हुआ है। उन्होंने भाजपा सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि प्रदेश सरकार यहां विकास करवा रही है या विनाश। दुष्यंत ने कहा कि चाहे बात मेवात कैनाल की हो या हजारों ड्राइवरों के लाइसेंस रिन्यू करने की, दोनों ही मामलों में भाजपा सरकार ने मेवात वासियों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक मेवातवासी पीने के पानी को तरस रहा है और युवा अच्छी शिक्षा व रोजगार के लिए।