विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी, मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ख़बरें अभी तक: हिमाचल ऑन सेल को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने प्रदेश में सत्तासीन भाजपा को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। मुकेश ने कहा प्रदेश सरकार पर्यटन निगम की बेशकीमती संपत्तियों को बेचने के मंसूबे पाले हुए है और इसका गुपचुप मसौदा भी तैयार कर दिया है। मुकेश ने कहा सरकार के हिमाचल ऑन सेल कंपनी को लेकर कांग्रेस ने पहले ही सेव हिमाचल अभियान चलाने का निर्णय ले लिया था। मुकेश ने कहा कि अब यह मामला गुप्त नहीं रह गया है क्योंकि इन्वेस्टर मीट को लेकर तैयार की गई राइजिंग हिमाचल की वेबसाइट में पर्यटन के 14 होटल बेचने का मसौदा डाला गया है।

मुकेश ने कहा कि सरकार ने पहले हजारों करोड़ के कर्जे उठा लिए और अब प्रदेश की संपतियां बेचने पर उतारू है। मुकेश ने कहा कि चाय के बगानों के जरिये लैंड सीलिंग एक्ट में बदलाव की बात भी वेबसाइट में लिखी गई है। मुकेश ने सरकार से पुछा क्या सरकार ने कैबिनेट में इसे पास किया है या विधानसभा में इसे लेकर आये है। मुकेश ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के विज्ञापन में 118 के सरलीकरण की बात सरकार ने की है। अगर सरकार हिमाचल को अपनी बिपौती समझकर बेचने का प्रयास करेगी तो कांग्रेस उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी और जनांदोलन खड़ा करेगी।