भट्टाकुफर में रोज के घंटों जाम से परेशान स्थानीय लोग,फल मंडी को शिफ्ट करने की सरकार से उठाई मांग

ख़बरें अभी तक: राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में लग रहे हर रोज के घंटों के जाम से स्थानीय 6 पंचायतों और 3 नगर निगम वार्डों के लगभग 30 हजार लोग खासे परेशान है। स्थानीय लोगों ने सरकार से समस्या का जल्द समाधान कारने की मांग की है। लोगों का कहना है कि फ़ल मंडी भट्टाकुफर की वजह से हर रोज सड़क पर दोनों साइड सैंकड़ों ट्रक खड़े रहते है जिसकी वजह से हर रोज घंटों जाम लगता है। स्कूल के बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को जाम की वजह से हर रोज पहुंचने में देरी हो जाती है।

पुलिस प्रशासन को समस्या बताने पर भी जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। पंजाब से फल मंडी भट्टाकुफर में शिफ्ट हुई है तब से लोगों को जाम की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। जिसकी वजह से कई लोगों ने तो भट्टाकुफर से दूसरे क्षेत्रों में पलायन भी कर दिया है। स्थानीय  लोगों ने फल मंडी को भट्टाकुफर से किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है और सरकार को चेतावनी दी है अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो लोग चक्का जाम और मुख्यमंत्री का घेराव करने से गुरेज नहीं करेंगे।